Home Featured बहेड़ा पीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना।
March 25, 2021

बहेड़ा पीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना।

दरभंगा: बहेड़ा पीएचसी पर गुरुवार को बिहार राज्य आशा संघ के आह्वान पर किरण राउत की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जनवरी 19 से एक हजार रुपये मासिक मानदेय देने सहित 17 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया। धरना में आशा किरण देवी, आशा देवी, राधा कुमारी, निलम देवी, रेखा देवी, रंजू कुमारी, सुनीता देवी, चन्दा देवी, रामसुंदरी देवी, पूनम कुमारी, शिव कुमारी, पुनिता देवी आदि शामिल थी।

Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…