Home Featured महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान दरभंगा में कई जगह यातायात पर दिखा असर।
March 26, 2021

महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान दरभंगा में कई जगह यातायात पर दिखा असर।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: तीनों कृषि कानून और सशस्त्र बल विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को बुलाये गए महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान जिले में यातायात व्यवस्था पर खासा असर पड़ा। बंद समर्थकों ने कई जगहों पर सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया और रेल सेवा को बाधित किया। बंद समर्थकों ने सुबह में दरभंगा जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को थोड़ी देर के लिए रोका। वहीं, लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर भी मनिहारी से जयनगर जा रही जानकी एक्सप्रेस को करीब पांच मिनट तक रोके रखा। उधर, महागठबंधन नेताओं ने एनएच 57 समेत जिले की विभिन्न प्रमुख सड़कों पर आवागमन को बाधित किया।

हालांकि इस दौरान अधिकतर बाजार और कार्यालय खुले रहे। महानगर युवा राजद ने जानकी और बिहार संपर्क क्रांति को रोका। उन्होंने म्यूजियम गुमटी पर सड़क जाम किया. हालांकि इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं, आवश्यक सेवाओं और बीमारों को आने-जाने दिया गया। मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश नायक, श्याम कुमार, रंजीत कुमार, असगर साह, सीतराम यादव, नौशाद खान, टिंकू बारी, छोटू यादव, पप्पू यादव, रामादास, अमर चौधरी, बबलू यादव, भरत यादव आदि थे। वहीं, दरभंगा नगर निगम के पूर्व मेयर एवं राजद के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश खेड़िया ने कार्यकर्ताओं के साथ एनएच 57 के बाजार समिति, मब्बी एवं कंसी में सड़क जाम कर सरकार के प्रति विरोध जताया। जिला राजद ने बंद को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…