बिजली के करेंट के चपेट में आने से गृह निर्माण कार्य मे लगे मजदूर की मौत।
दरभंगा: शहर के बहादुरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत वार्ड 46 के नवटोलिया गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है। वहीं स्थानीय लोगों में घटना के बाद व्यापक रोष है। मजदूर की पहचान लहेरियासराय थानाक्षेत्र के मौलागंज निवासी मदन रजक का पुत्र गुड्डू रजक 32 के रूप में की गई है। गुड्डू के भाई दिलीप कुमार रजक ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता था। कुछ दिन पहले एक संवेदक द्वारा नवटोलिया में नया मकान बनवाया जा रहा था। उस मकान में मेरा भाई भी कार्य कर रहा था।
इसी दौरान रविवार को मेरा भाई मकान में समरसेबल में लगी बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया। आनन-फानन में संवेदक के लोगों ने मेरे भाई को दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंचा दिया। ठेकेदार के आदमी गंभीर स्थिति में गुड्डू को अस्पताल में छोडकर बिना इलाज कराए ही मौके से गायब हो गए। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद जब अन्य स्वजनों के साथ डीएमसीएच आए तो चिकित्सक ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। मेरा भाई कुछ दिनों से बहादुरपुर के धोबी टोला अपने ससुराल में रह रहा था।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …