Home Featured कोरोना को लेकर रेस्टोरेंट्स, होटल, विवाह भवन, बैंक्वेट के मालिकों के साथ एसडीओ ने की बैठक।
April 6, 2021

कोरोना को लेकर रेस्टोरेंट्स, होटल, विवाह भवन, बैंक्वेट के मालिकों के साथ एसडीओ ने की बैठक।

दरभंगा: मुख्य सचिव, बिहार एवं पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा निर्गत संयुक्तादेश एवं जिला पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार गुप्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर अनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल के प्रोपराइटर/ प्रबंधक के साथ/कोविड-19 के संक्रमण मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर द्वारा कहा गया कि जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा निर्गत आदेश को शॉपिंग मॉल होटल एवं रेस्टोरेंट आदि के संचालन के संबंध में निर्गत अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः एवं कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक, सदर ने कहा कि हर आदमी को कोविड-19 लाइन का अनुपालन करना है। बुकिंग करते समय ही गाइडलाइन को अपने बुकिंग काउंटर पर चिपका दें। उन्होंने कहा कि गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी विवाह समारोह में 250 से अधिक व्यक्ति नहीं रहेगें।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …