Home Featured जिलाधिकारी ने कोरोना जागरूकता रथ को किया रवाना।
April 8, 2021

जिलाधिकारी ने कोरोना जागरूकता रथ को किया रवाना।

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए लोगों में जागरुकता लाने के लिए जिले के सभी 18 प्रखंडों में कोरोना जागरुकता रथ निकाला गया। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथों को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन जिसमें मास्क पहन कर ही घर से निकलने, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, सामाजिक दूरी का शत- प्रतिशत अनुपालन करने एवं बाहरी चीजों को छूने पर बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक करने हेतु ऑडियो रथ के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। सभी जागरूकता रथों में कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का ऑडियो लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने के लिए भी रथ चलाया जा रहा है। 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए तथा अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाए तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराया जाए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, यूनिसेफ के डॉ. ओमकार चंद्र, डॉ. शशिकांत सिंह, केयर इंडिया की डॉ. श्रद्धा झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति विशाल कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…