Home Featured डीडीसी की मौजूदगी में महाराष्ट्र से आयी स्पेशल ट्रेन के सभी यात्रियों का करवाया गया एंटीजन टेस्ट।
April 9, 2021

डीडीसी की मौजूदगी में महाराष्ट्र से आयी स्पेशल ट्रेन के सभी यात्रियों का करवाया गया एंटीजन टेस्ट।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यही कारण है कि शुक्रवार को जब महाराष्ट्र से चलकर दरभंगा-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा पहुँची तो सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। दरभंगा स्टेशन पर स्वास्थ विभाग की तरफ से आठ काउंटर लगाए गए थे। सभी काउंटरों पर पीपीई किट पहन कर यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कर सेम्पल लिया जा रहा था। अच्छी बात यह रही कि जब तक हमारी टीम मौके पर रही, एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला।
दरभंगा जंक्शन पर इसके लिए व्यापक तैयारी की गई थी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दरभंगा के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया खुद मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कोरोना का दूसरा फेज काफी खतरनाक है और तेज़ी से फैल रहा है। इसकारण अभी लोग पहले से ज्यादा जागरूक हैं। इसलिए कोई परेशानी नही हो रही है। लोगो का काफी सहयोग मिला है।

उन्होंने कहा कि जो यात्री पॉजिटिव पाये जाएंगे, उन्हें या तो प्रशासन द्वारा तैयार क़वारेंटाईन केंद्र में रहना होगा, या फिर वे खुद होम आइसोलेशन में रह सकते हैं।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…