Home Featured दरभंगा एयरपोर्ट पर मिथिला पेंटिंग बनाकर कलाकारों ने मनाया अमृत महोत्सव।
April 9, 2021

दरभंगा एयरपोर्ट पर मिथिला पेंटिंग बनाकर कलाकारों ने मनाया अमृत महोत्सव।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को मिथिला पेंटिंग के कलाकारों ने अमृत महोत्सव मनाया। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में उनकी ओर से बनायी गयी मिथिला पेंटिंग को देख यात्री मंत्रमुग्ध होते रहे। यात्रियों ने इन कलाकारों की जमकर सराहना की। एयरपोर्ट डायरेक्टर विप्लव कुमार मंडल ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में उल्लास के साथ मनायी जा रही है। इसी क्रम में 15 अप्रैल तक पूर्वोत्तर रीजन के एयरपोर्टों पर रंगोली का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट मिथिला की हृदयस्थली में अवस्थित है। यहां की मिथिला पेंटिंग विश्वविख्यात है इसलिए यहां मिथिला के अरिपन तथा मिथिला पेंटिंग को कलाकारों ने बनाकर प्रदर्शित किया है। पान के पत्ते, मखान, माछ तथा पाग से बनी आकृति देखते ही यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। मिथिला पेंटिंग की कलाकार नीलम झा ने बताया कि पान, मखान, माछ और पाग मिथिला का प्रतीक है। यहां इसे प्रदर्शित कर हमें खुशी मिल रही है। अरिपन की कलाकार सुधा कुमारी ने बताया कि मिथिला में प्रत्येक शुभ अवसर पर अरिपन दिया जाता है। चावल को पानी में भिगोकर और पीसकर लेप बना लिया जाता है और फिर उससे अरिपन दिया जाता है। कलाकार आचार्य भास्कर तथा भार्गवी ने अमृत महोत्सव के अवसर पर हवाई जहाजों से रंग बरसाते हुए जीवंत चित्र बनाया। उधर प्रतिभा प्रीति, संजू झा, शिक्षा झा,अमृता तथा सौम्या ने राम-सीता स्वयंवर का अद्भुत दृश्य पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…