Home Featured दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने की ऑनलाईन बैठक, मंत्री संजय झा भी रहे उपस्थित।
April 10, 2021

दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने की ऑनलाईन बैठक, मंत्री संजय झा भी रहे उपस्थित।

दरभंगा: दरभंगा हवाई अड्डा के विकास एवं विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की।
बैठक में जल संसाधन विभाग एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी तथा दरभंगा से जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा चंचल प्रकाशम्, दरभंगा हवाई अड्डा के निदेशक बिपलब कुमार मंडल, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता आदि ऑनलाईन उपस्थित थे।
बैठक में हवाई अड्डा की सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण एवं हवाई सेवा विस्तार पर चर्चा हुयी। मुख्यमंत्री ने दरभंगा हवाई अड्डा की चाहरदीवारी की ऊँचाई बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा के नामकरण के लिए बिहार सरकार प्रस्ताव पारित करा कर केन्द्रीय विमानन मंत्रालय को भेज चुकी है।
भूमि अधिग्रहण तथा हवाई अड्डा के विस्तारिकरण के पूर्व प्रस्तावित डिजाईन एवं कार्य योजना पर रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय वायु सेना से सहमति ले लेने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा से हवाई जहाज की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए।
बैठक में उपस्थित मंत्री संजय झा ने कहा कि दरभंगा में यात्रियों की संख्या काफी है। हवाई अड्डा को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। वर्त्तमान में एक ही एयरलाइन्स सेवा दे रही है। अन्य एयर लाईन्स को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए।
बैठक में जिलाधिकरी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि मांग के अनुसार 54 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया गया है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…