Home Featured दो दिन के बाद दरभंगा में पुनः शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन।
April 10, 2021

दो दिन के बाद दरभंगा में पुनः शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: पिछले दो दिनों से दरभंगा के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड वैक्सीन खत्म हो गया था। इस कारण वैक्सीनेशन नहीं हो रहा था। लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन आ चुका है। कोरोना वायरस के वैक्सीन लेने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।
शनिवार को लहेरियासराय के लोहिया चौक के निकट अवस्थित पुलिस हॉस्पिटल वैक्सिंग सेंटर में टीका लगवाने हेतु लोगों की अच्छी खासी संख्या देखी गई। कोविड-19 का टीका लगवाने वालो में इस सेंटर पर 45 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक के वृद्ध देखे गए।
टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित कर्मी ने बताया कि यहां सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक 45 वर्ष से लेकर अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाता है। इसके लिए केवल आधार कार्ड लाना होता है। कोई भी व्यक्ति यहां अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …