Home Featured मुम्बई एवं पुणे से दरभंगा केलिए चलेगी स्पेशल ट्रेन।
April 10, 2021

मुम्बई एवं पुणे से दरभंगा केलिए चलेगी स्पेशल ट्रेन।

दरभंगा: मुंबई व पुणे सहित अन्य स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिये तीस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, बांद्रा टर्मिनल, पुणे, सोलापुर आदि स्टेशनों से दरभंगा, बरौनी, पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों के लिये चलायी जाएगी। दरभंगा व बरौनी जाने वाली ट्रेन समस्तीपुर होकर जाएगी। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बतायाकि यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दरभंगा के लिये 12 व 19 अप्रैल को खुलेगी। यह ट्रेन डीडीयू, बक्सर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा जाएगी। समस्तीपुर में इस ट्रेन के 12 व 20 अप्रैल को दोपहर में पहुंचने की संभावना है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01143 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दरभंगा के लिये दस अप्रैल को खुलेगी। यह ट्रेन डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए जाएगी। ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनल से बरौनी के लिये दस अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनल से बरौनी तक अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को गोरखपुर, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर होते हुए जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनल से बरौनी के लिये अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर होते हुए चलेगी। ट्रेन संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 01033 पुणे से दरभंगा अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दरभंगा 26 जून तक प्रत्येक रविवार को डीडीयू, पटना, बरौनी होते हुए जाएगी।

Share

Check Also

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …