अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र जख्मी।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी स्थित एनएच-57 पर शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सहारा इंडिया बैंक के छतवन शाखा के प्रबंधक व मब्बी ओपी क्षेत्र के सिमरा निवासी जीवछ राय अपने पुत्र सोनू यादव के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक को पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया। जिसमें प्रबंधक जीवछ की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि, बाइक के पीछे बैठे पुत्र सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। सभी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की की मांग करने लगे। सूचना पर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह, प्रभारी सीओ अजीत कुमार झा मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, कोई बात मानने को तैयार नहीं थे। इस कारण से तीन घंटे तक काकरघाटी से लेकर दिल्ली मोड़ और काकरघाटी से जीवछघाट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत बाद सीओ ने आपदा मद से पीड़ित के स्वजनों को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। तब जाकर लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इधर, शव पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया। जीवछ राय को तीन पुत्र है। बड़े पुत्र व जख्मी सोनू अपने पिता के साथ छतवन शाखा में नौकरी कर रहा था। जबकि, दूसरा पुत्र विदेश में रहता है। छोटा पुत्र सूचना पर पटना से पहुंचा।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…