Home Featured कोरोना पॉजिटिव की मौत पर डीएमसीएच में तोड़फोड़ करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश।
कोरोना पॉजिटिव की मौत पर डीएमसीएच में तोड़फोड़ करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश।
दरभंगा: डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में शनिवार को भर्ती हुए युवक की मौत रविवार को हो गयी। उसकी लाश शौचालय में मिली। परिजनों ने लापरवाही की शिकायत करते तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। इस घटना को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने युवक की मौत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। परन्तु, इस प्रकार कानून को हाथ में लेना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है। प्रशासन द्वारा स्थिति तुरंत नियंत्रण में लाई गयी। दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, जल्द ही सभी दोषियों की गिरफ्तारी होगी और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …