Home Featured दरभंगा में कोरोना का प्रसार जारी, शहर में बने पांच और नए माइक्रो कन्टेनमेंट जोन।
April 12, 2021

दरभंगा में कोरोना का प्रसार जारी, शहर में बने पांच और नए माइक्रो कन्टेनमेंट जोन।

दरभंगा: कोरोना का फैलाव शहरी क्षेत्र में लगातार जारी है। संक्रमितों की सूचना प्रतिदिन कन्टेनमेंट कोषांग में आ रही है।
इसी सूचना के आधार पर जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने सोमवार को नगर निगम प्रशासन को शहरी क्षेत्र के पांच स्थलों पर तत्काल माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत रामबाग (दिलखुश बाग, दुर्गा मंदिर के पास), शिवधारा एलएनएमयु, दिघी पोखर रेलवे स्टेशन के पास एवं बड़ा बाजार में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है। वहीं बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले बम्बईया चौक (लहेरियासराय रेलवे गुमती), डरहार में भी माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है। इसीतरह हनुमान नगर प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर थाना के डीलाही, हायाघाट के विसाईपट्टी, बेनीपुर प्रखंड के मल्लौर (ब्रहमपट्टी) व फरदाहा, केवटी रनवे क्षेत्र के मोहनमठ व गोपालपुर, कमतौल, बहेड़ी प्रखंड के लक्षमिनिया व कमलपुर में संक्रमित पाए जाने पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है। वहीं बिरौल अंतर्गत जगन्नाथपुर के तालीपुर, जाले प्रखंड के बरियौल व घनश्यामपुर के गनौन में भी माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…