दबे कुचले गरीब एवं दलितों के उत्थान केलिए समर्पित रहा बाबासाहब का जीवन: प्रदीप ठाकुर।
दरभंगा: बाबा साहब ने समाज से अलग हुए लोगों को समाज से जोड़ने का कार्य किया। उनका पूरा जीवन भारत के गरीबों एवं दलितों के उत्थान केलिए समर्पित रहा। बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है।
उपरोक्त बातें वरिष्ठ लोजपा नेता प्रदीप ठाकुर ने कहीं। वे जिला लोजपा द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर के 130वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे। लहेरियासराय अवस्थित अंबेडकर पार्क में लोजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा की अध्यक्षता में बाबासाहब की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
मौके पर मो0 अब्बास चांद, छोटेलाल पासवान, छीतन पासवान, शनिचर पासवान, गौतम पासवान आदि भी उपस्थित थे।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …