Home Featured दरभंगा: थमने का नाम नही ले रहा कोरोना का प्रकोप, एक की मौत, 47 नये पॉजिटिव मामले आये सामने।
April 15, 2021

दरभंगा: थमने का नाम नही ले रहा कोरोना का प्रकोप, एक की मौत, 47 नये पॉजिटिव मामले आये सामने।

दरभंगा: पूरे देश मे राज्य के साथ साथ अब दरभंगा में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तो कोरोना से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। इलाज के दौरान डीएमसीएच में गुरुवार की अहले सुबह 45 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। उन्हें इलाज के लिए 12 अप्रैल को दाखिल कराया गया था। वे मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना का ग्राफ लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे कोरोना के 47 नए मरीजों की पहचान की गई है। मुम्बई से फ्लाइट से दरभंगा पहुंचे यात्रियों में से दो कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से एक जाले व दूसरे मधुबनी के रहने वाले बताए जाते हैं। विभिन्न प्रखंडों में रैपिड एंटीजेन किट से जांच में कोरोना के 23 मरीजों की पहचान की गई। वहीं डीएमसीएच के फ्लू कॉर्नर में भी जांच में 23 संक्रमित पाए गए। इनमें मधुबनी के भी कई मरीज शामिल हैं। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से जारी की गई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। गौरतलब है कि आरटीपीसीआर जांच के बनिस्पत रैपिड एंटीजेन किट से जांच में अधिक मरीज कोरोना पॉजिटव पाए जा रहे हैं।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …