Home Featured दरभंगा के चार लोगों की मौत की खबर का जिला प्रशासन ने किया खंडन, तीन मृतक अन्य जिलों के।
दरभंगा के चार लोगों की मौत की खबर का जिला प्रशासन ने किया खंडन, तीन मृतक अन्य जिलों के।
दरभंगा: कुछ समाचार चैनलों द्वारा कोरोना से दरभंगा के चार लोगों की हुई मौत की खबर चलाये जाने का जिला प्रशासन ने खंडन किया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीएमसीएच में इलाज के दौरान दरभंगा के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य जिले के 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
कतिपय समाचार चैनलों में दिखाया जा रहा है कि दरभंगा के चार लोगो की मृत्यु हुई है। यह सूचना गलत है।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…