Home Featured ऑक्सीजन आपूर्ति प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
April 17, 2021

ऑक्सीजन आपूर्ति प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के परिणाम स्वरूप अन्य राज्यों एवं जिलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा के डीएमसीएच एवं सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शनिवार को कमतौल थाना अंतर्गत माधोपट्टी अवस्थित गुप्ता एयर फिलर प्लांट का निरीक्षण किया। इस प्लांट के द्वारा मुजफ्फरपुर, पटना एवं समस्तीपुर सहित कई जिलों में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति की जाती है।
निरीक्षण के दौरान तरल ऑक्सीजन का एक टैंकर लगा हुआ पाया गया। प्लांट के प्रोपराइटर ने बताया कि एक टैंकर में 20 हजार लीटर तरल पदार्थ रहता है। जिससे 2000 से 2500 तक ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर भरा जाता है।
जिलाधिकारी ने प्रोपराइटर को दरभंगा जिला को प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध रूप से ऑक्सिजन गैस आपूर्ति करने के निर्देश दिए। प्लांट की सुरक्षा के लिए एक सेक्शन सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा गैस सिलिंडर वितरण के लिए वरीय उप समाहर्ता प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा सत्यम सहाय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…