Home Featured 16 निजी अस्पतालों को किया गया कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए डीएमसीएच से सम्बद्ध।
April 17, 2021

16 निजी अस्पतालों को किया गया कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए डीएमसीएच से सम्बद्ध।

दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दरभंगा के 16 निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डीएमसीएच से संबद्ध किया गया है। उन्हें अपने अस्पताल के सामान्य, आईसीयू एवं वेंटिलेटर युक्त वार्ड में उपलब्ध कुल बेड में से पचास फ़ीसदी बेड करोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन द्वारा किया गया है। उन्हें अपने 50 फ़ीसदी बेड को अलग करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। उन अस्पतालों की व्यवस्था के निरीक्षण करने के लिए पदाधिकारियों के टीम प्रतिनियुक्त किये गए हैं जिनके द्वारा उन अस्पतालों के निरीक्षण किया जा रहा है।

राज्य खाद्य निगम दरभंगा के जिला प्रबन्धक अभिनय भास्कर एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा हेरिटेज हॉस्पिटल दोनार, आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल बेंता रोड लहेरियासराय, आईबी स्मृति आरोग्य सदन दिघी पश्चिमी टोला दरभंगा तथा सिटी हॉस्पिटल साहसुपन किलाघाट रोड नाका- 5 का निरीक्षण किया जाना है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 अमरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा जोगिंदर मेमोरियल मेडिकल हॉस्पिटल हॉस्पिटल रोड लहेरियासराय, श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल प्रा0 बेंता नियर-एमके कॉलेज लहेरियासराय, प्रसाद पॉली क्लिनिक बंगलागढ़ सदर दरभंगा तथा गोदावरी जीवछ मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शाहगंज बेंता लहेरियासराय का निरीक्षण किया गया।
बेनीपुर के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार एवं बीडीओ डॉ0 जय प्रकाश महतो द्वारा अमृत नर्सिंग होम राजकुमार गंज दरभंगा, पारस ग्लोबल हॉस्पिटल भीआईपी रोड लहेरियासराय, श्यामा सर्जिकल संस्थान आईटी चौक जीएम रोड दरभंगा तथा रोज द मेडिसिटी एंड आईभीएफ सेंटर दिघी वेस्ट मिश्र टोला का निरीक्षण किया जाना है।
वरीय उप समाहर्ता कंचन कुमारी झा एवं डॉ. सत्येंद्र मिश्र द्वारा दरभंगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वितीय तल्ला गामी सेंटर भीआईपी रोड बेंता चौक, श्यामा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल गुड्डू रेस्ट हाउस अल्लपट्टी चौक दरभंगा, प्राइम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एनएच 57 ऑपोजिट न्यू बस स्टैंड नई दिल्ली मोर तथा स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल विवेकानंद नगर मब्बी दरभंगा का निरीक्षण किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के सभी जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अलग अलग मेडिकल कॉलेजों को डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पीटल के रूप में चिन्ह्ति किया गया है, ताकि संबंधित जिले के मरीजों को इलाज कराने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। विभिन्न जिलों के लिए निम्नप्रकार से डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं। इसी के तहत
दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल और बेगूसराय जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डीएमसीएच को डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पीटल के रूप में चिन्ह्ति किया गया, जहाँ कोरोना से प्रभावित लोगों के लिये पर्याप्त संख्या में वेंटीलेटरयुक्त बेड्स की व्यवस्था की गयी है। जिस मेडिकल कॉलेज को जिन जिलों के लिए डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है उन जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को उसी मेडिकल कॉलेज में जाना है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…