Home Featured जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव केलिए माइकिंग करवाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक।
April 17, 2021

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव केलिए माइकिंग करवाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ऑटो रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। प्रचार वाहन शहर के विभिन्न सड़कों, चौक- चौराहों व गली- मोहल्ले की सड़कों पर लगातार भ्रमण कर लोगों से मास्क का उपयोग करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दे रहा है।
प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुले रखने का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करने की व्यवस्था रखने को भी कहा जा रहा है। सभी धार्मिक स्थल के साथ-साथ सभी प्रकार के धार्मिक जुलूस को अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंधित किये जाने की जानकारी दी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी भी दी जा रही है कि यदि कोई आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…