Home Featured शराब मामलों में धराये 160 गाड़ियों की सोमवार को होगी नीलामी, उत्पाद विभाग ने पूरी की प्रक्रियाएं।
April 18, 2021

शराब मामलों में धराये 160 गाड़ियों की सोमवार को होगी नीलामी, उत्पाद विभाग ने पूरी की प्रक्रियाएं।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में पकड़े गए सभी प्रकार के वाहनों की नीलामी सोमवार को की जाएगी। इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। समाहरणालय परिसर अवस्थित अम्बेदकर सभागार में नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वालों का रजिस्ट्रेशन शनिवार तक ही होना था। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके पूर्ण होने तक चलेगी। कुल 160 वाहनों की नीलामी होगी जिनमे दो पहिया वाहन से लेकर स्कोर्पियो, कार, पिकअप आदि भी शामिल हैं। ये सभी वाहन उत्पाद विभाग एवं जिले के विभिन्न थानों द्वारा शराब मामलों में पकड़े गए हैं। सभी गाड़ी पूरी तरह से उपयोग में हैं।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…