कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन कर रहे शहर के चार मॉल किये गए सील, प्रबंधक हिरासत में।
दरभंगा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता एवं सदर पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार द्वारा सोमवार को दरभंगा शहरी क्षेत्र के चार मॉल को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के मामले में सील किया गया है। उनके प्रबंधकों को हिरासत में लिया गया है, उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 एवं आईपीसी की धारा 188 के तहत तहत कार्रवाई की जाएगी। जिन मॉल को सील किया गया है उनमें निवान, सिटीकार्ट, रिलाइंस ट्रेंड व मेगा शॉप शामिल हैं।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …