Home Featured रामनवमी पर अखाड़ों द्वारा हुआ शस्त्र पूजन, कोरोना के कारण नही निकला जुलूस एवं झांकी।
April 21, 2021

रामनवमी पर अखाड़ों द्वारा हुआ शस्त्र पूजन, कोरोना के कारण नही निकला जुलूस एवं झांकी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को रामनवमी के अवसर पर भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन होते दिखा। दरभंगा में भी कहीं कोई जुलूस एवं झांकी आदि नही निकला। घरों एवं मंदिरों में ही विभिन्न अखाड़ों द्वारा रामनवमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया।
बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि कोरोना के कारण पूरे देश की स्थिति बिगड़ी हुई है। ऐसे में सभी को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। लोग पालन कर भी रहे हैं। रामनवमी के अवसर पर पूजा एवं शस्त्र पूजा भी लोग घरों में ही कर रहे हैं। लोगों का सुरक्षित रहना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम से हम सभी प्रार्थना करेंगे कि इस महामारी से देश एवं दुनिया को शीघ्र निजात दिलाएं।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…