मौर्य एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दरभंगा के रहने वाले यात्री की हुई मौत।
दरभंगा: गोरखपुर से हाटिया जाने वाली डाउन मौर्य एक्सप्रेस में बुधवार की दोपहर यात्री की मौत हो गई। मृतक 37 वर्षीय मो. अशरफ आलम दरभंगा के हायाघाट थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर का रहने वाला था। वह अपने भाई के साथ बोगी नंबर एस एक में सवार होकर गोरखपुर से समस्तीपुर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी तबियत बिगड़ने लगी। अधिक बेचैनी होने पर रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वे बेहोश हो गए। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर आरपीएफ व मेडिकल की टीम बोगी में पहुंची।
रेलवे के चिकित्सक डॉ. शालिग्राम चौधरी ने अशरफ की जांच की। जांच के पश्चात उन्होंने अशरफ को मृत घोषित कर दिया। भाई ने शव को जंक्शन पर उतारे जाने से इंकार कर दिया। उन्होंने समस्तीपुर में शव उतारकर एम्बुलेंस से हायघाट ले जाने की बात कही। वहीं यात्री की मौत के बाद बोगी में यात्रा कर रहें अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। कोरोना से मौत की आशंका जताते हुए कई यात्री दूसरे बोगियों में सवार हो गए।
अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!
दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…