Home Featured नये कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने केलिए शाम के चार बजते ही सड़क पर उतरी पुलिस।
April 29, 2021

नये कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने केलिए शाम के चार बजते ही सड़क पर उतरी पुलिस।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा नया गाइडलाइन जारी किया गया है। यह गाइडलाइन 29 अप्रैल से लागू हो गया। नये गाइडलाइन के अनुसार दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को शाम चार बजे तक बन्द करने, एवं शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया गया है।
दरभंगा में भी शहरी क्षेत्रों में अधिकांश जगह इसका पालन होते दिखा। शाम के 4 बजते ही दुकानें बंद होने लगी। वहीं शाम 6 बजे से कर्फ्यू जैसा नजारा भी दिखा।
लहेरियासराय थानाक्षेत्र अंतर्गत लोहिया चौक, बाकरगंज आदि इलाकों में थानाध्यक्ष एचएन सिंह लाव लश्कर के साथ निकले। जारी गाइडलाइन के पालन हेतु दुकानों को बन्द करवाया। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन का पालन हो रहा है। केवल बाहर से आने वाले यात्री ही आ जा रहे हैं। पहला दिन होने के कारण कुछ लोगो को जानकारी का भी अभाव था। पर पुलिस पूरी सख्ती से जारी गाइडलाइन का पालन करवाने केलिए तत्पर है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …