Home Featured शिफ्टिंग के बाद अब सब्जी बाजार को ससमय बन्द करवाने में भी पुलिस को करनी पड़ रही है मशक्कत।
May 2, 2021

शिफ्टिंग के बाद अब सब्जी बाजार को ससमय बन्द करवाने में भी पुलिस को करनी पड़ रही है मशक्कत।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन समय सारणी से करवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लगातार माइकिंग एवं प्रचार प्रसार के वाबजूद सभी दुकानें समय पर स्वतः बन नही होती। पुलिस द्वारा कुछ सख्त कारवाइयों को देखकर अधिकतर बड़े एवं मझौले किस्म में प्रतिष्ठान तो बंद हो जाते हैं। पर कई दुकानों को जबतक पुलिस बन्द करवाने नही पहुंचती, वे समय पूर्व बन्द नही करते। इस तरह की दुकानों में ज्यादातर ठेले वाले, सब्जी वाले आदि देखे जाते हैं। बताते चलें कि शाम 4 बजे तक सभी दुकानों को बन्द करना होता है। पर सब्जी एवं फल मंडियों का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसी के तहत गुदरी बाजार से नेहरू स्टेडियम शिफ्ट किये गए सब्जी बाजार को शाम के 6 बजते ही बन्द करवाने लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह दलबल के साथ पहुँचे।उन्होंने मौजूद सब्जी दुकानदारों को 6 बज जाने का हवाला देते हुए दुकान बन्द करने को कहा।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अधिकांश लोग समय से दुकानें बंद कर लेते हैं। कुछ लोग यदि नही बन्द करते तो उन्हें हम बन्द करवाते हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में करवाने को लेकर हम लगातार तत्पर हैं।
ज्ञात हो सब्जी मार्केट को गुदरी बाजार से नेहरू स्टेडियम शिफ्ट करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। अब ससमय बन्द करवाने केलिए पुनः एकबार पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…