Home Featured डीएम एवं एसएसपी ने किया डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण।
May 3, 2021

डीएम एवं एसएसपी ने किया डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम द्वारा  सोमवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल डीएमसीएच के वरीय प्रभारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक, विभागाध्यक्ष, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं वहां प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, राकेश कुमार गुप्ता ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर, अनोज कुमार, सफाई आउटसोर्स एन.जी.ओ. एवं सफाई कर्मी के साथ बैठक की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड एवं इमरजेंसी वार्ड का भ्रमण किया तथा वहाँ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के संबंध में बताया गया।
डीएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक को आपस में समन्वय स्थापित काम करने का निदेश दिया गया।
एम्बुलेंस के लिए किस तरह से समन्वय स्थापित कर समाधान करना है। मृतक शरीर का निष्पादन कैसे किया जाएगा । पारा मेडिकल स्टाफ को समुचित तरीके रोस्टर बनाकर प्रतिनियुक्त करने को कहा गया।
उन्होंने वहां उपस्थित आउटसोर्सिंग एजेंसी को वार्ड बॉय की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
डीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम द्वारा डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड एवं आइसोलेशन वार्ड में पुलिस बल की तैनाती की गयी। उन्होंने वहाँ उपस्थित दंडाधिकारी एवं गार्ड को भी कई निर्देश दिए।
उन्होंने वहाँ चिकित्सकों को रात्रि में  डीएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, विभागाध्यक्ष से समन्वय कर  ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…