Home Featured जिला परिषद द्वारा कोरोना के ईलाज केलिए सभी उपकरणों के साथ दिया जाएगा सौ बेड।
May 24, 2021

जिला परिषद द्वारा कोरोना के ईलाज केलिए सभी उपकरणों के साथ दिया जाएगा सौ बेड।

दरभंगा: दरभंगा के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने सोमवार को जिला परिषद की वर्चुअल मीटिंग की। वर्चुअल मीटिंग के सम्बंध में जानकारी देते हुए श्री सुल्तानिया ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोविड पॉजिटिव मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला परिषद की ओर से वर्ष 2021-22 के 15वें वित्त आयोग की राशि से ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 लीटर वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, फ्लो मीटर, ऑक्सी मास्क, फोल्डिंग बेड इत्यादि क्रय कर एक सौ बेड तैयार कर दरभंगा जिले को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला स्कूल के परीक्षा भवन में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में ही यह व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार वहां कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए एक सौ बेड की क्षमता बढ़ जाएगी। इसके अतिरिक्त दरभंगा के सभी अनुमंडल अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने कोविड केयर सेंटर को भी कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए 10 लीटर वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं वांछित आवश्यक उपकरण का आकलन कर 15वें वित्त की राशि से क्रय कर उपलब्ध कराया जाएगा। जिला परिषद की इस पहल से नि:संदेह जिले में कोविड मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों की क्षमता में अपेक्षित वृद्धि होगी और इससे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी। मीटिंग में जिप उपाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि इस महामारी से हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि 15वें वित्त आयोग की राशि एवं योजनाओं को काटकर भी इस महामारी में दरभंगा जिले के सभी अस्पतालों एवं प्रखंड अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी सामग्री जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाए। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर व वेंटीलेटर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …