Home Featured अब तीसरी आंख से होगी रेलवे रैक प्वाइंट की निगरानी, सीसीटीवी लगाने का आदेश।
May 26, 2021

अब तीसरी आंख से होगी रेलवे रैक प्वाइंट की निगरानी, सीसीटीवी लगाने का आदेश।

दरभंगा: राज्य खाद्य निगम के रेलवे रैक पॉइंट पर लगातार समान चोरी होने की मिल रही सूचना पर जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम द्वारा रेलवे रैक पॉइंट पर तत्काल सी.सी.टी.वी कैमरा लगवाने का आदेश जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम अभिनय भाष्कर को दिया गया है। साथ ही रेलवे रैक पॉइंट से जो भी सामान चोरी हुई है, उसके लिए  प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया है।
रेलवे रैक पॉइंट की गहन जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) अखिलेश प्रसाद सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर मो0 सादुल हसन एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश गुप्ता शामिल हैं। उक्त समिति द्वारा आज ही रैक पॉइंट पर जाकर गहन जाँच की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा रेल पुलिस से भी अनुरोध किया गया है कि जो भी रेलवे रैक पॉइंट से अनाज की चोरी कर रहा है, उसे चिह्नित करते हुए उस पर तुरंत  कार्रवाई की जाए। साथ ही इस बाबत उन्होंने दरभंगा रेल एसपी को भी उक्त के आलोक में कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …