Home Featured आवश्यक सामग्रियों के अलावा अल्टरनेट डे खुलेंगी अन्य दुकानें, दो श्रेणियों में किया गया विभाजित।
June 1, 2021

आवश्यक सामग्रियों के अलावा अल्टरनेट डे खुलेंगी अन्य दुकानें, दो श्रेणियों में किया गया विभाजित।

दरभंगा: दो से आठ जून तक विस्तारित लॉकडाउन में जहां पूर्व से खुल रही आवश्यक सामग्रियों की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी, वहीं अन्य दुकानें भी अल्टरनेट डे खुकेंगी। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान को एक दिन बीच कर (alternate day)  प्रातः 6:00 से 2:00 बजे अपराह्न तक खोलने हेतु दो श्रेणियों में बाँट कर आदेश निर्गत किया गया है, जो निम्न प्रकार है :-
*सोमवार, बुधवार, और शुक्रवार* को खुलने वाली दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में कपड़ा की दुकान तथा रेडिमेड वस्त्र की दुकान, बर्तन की दुकान, सोना-चांदी की दुकान, स्पोर्ट्स/खेलकूद सामग्री की दुकान, ड्राई-क्लीनर्स की दुकान, जूता-चप्पल की दुकानें, निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा – सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिट्टी, सीमेंट ब्लॉक, ईट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री एवं अन्य सभी दुकाने जो किसी सूची में ना हो को शामिल किया गया है।
वहीं *मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार* को खुलने वाली दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कूलर, एयर-कंडीशनर्स (विक्रय एवं मरम्मत), इलेक्ट्रिकल गुड यथा- मोबाईल, कम्प्यूटर, लैपटॉप,यू.पी.एस एवं बैट्री (विक्रय एवं मरम्मत), सैलून, पार्लर, ऑटोमोबाइल, वर्क्स शॉप, गैरेज, सर्विसेज सेंटर, हाई सिक्योरिटी/रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान, ऑटोमोबाईल्स, टायर एवं ट्यूब, लुब्रिकेन्ट (मोटर वाहन, मोटर साईकिल, स्कूटर मरम्मत सहित), वाहन प्रदूषण जाँच केन्द्र, साईकिल/साईकिल मरम्मति की दुकान, फर्नीचर की दुकान, स्टेशनरी एवं सौंदर्य प्रसाधन की दुकान को शामिल किया गया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…