दरभंगा में खेल अवसंरचना के निर्माण, उन्नयन एवं स्टेडियम निर्माण की मांग।
दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को केंद्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री किरन रिजिजू से फोन पर बात कर भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत दरभंगा में खेल अवसंरचना के निर्माण व उन्नयन एवं स्टेडियम निर्माण का आग्रह किया।
सांसद ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक, हॉकी मैदान, फुटबाल मैदान, मल्टीपरपस हॉल, स्विमिंग पूल का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इन खेल अवसंरचना व स्टेडियम के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाना है, इसके लिए सांसद ने आयुक्त, जिलाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी से बात कर जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा। श्री ठाकुर ने बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन से फोन पर बात कर खेलो इंडिया के तहत बनने वाले खेल अवसंरचना व स्टेडियम निर्माण हेतु विभागीय कार्य को तेज करने का आग्रह क़िया। उन्होंने तारडीह प्रखंड के पोखरभिंडा और बहेड़ी प्रखंड के प्लस टू शांति नायक उच्च विद्यालय में 54- 54 लाख की लागत से नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन का आग्रह किया। उन्होंने कुंवर सिंह महाविद्यालय दरभंगा, ओंकार उच्च विद्यालय बिरौल (खोरा गाछी) निर्माणाधीन स्टेडियम को जल्द पूरा करने एवं खैरा गाछी बहादुरपुर, पटोरी हनुमान नगर और नवादा हाई स्कूल बेनीपुर में प्रस्तावित स्टेडियम कार्य को जल्द प्रारंभ करने का भी आग्रह किया। उन्होंने दरभंगा में अंतराष्ट्रीय खेल मैदान के निर्माण हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का भी आग्रह किया। सांसद ने कहा कि लगभग सात करोड़ की लागत नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय के समीप खेल भवन सह व्यायामशाला भवन और लगभग 3.5 करोड़ की लागत से नेहरू स्टेडियम का जीणोद्धार होगा। नागार्जुन- कर्पूरी स्टेडियम बेनीपुर और बलौर स्टेडियम मनीगाछी के जीणोद्धार हेतु जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …