Home Featured दरभंगा से अब इंडिगो की फ्लाइट भी भरेगी उड़ान, कोलकाता एवं हैदराबाद केलिए बुकिंग शुरू।
June 4, 2021

दरभंगा से अब इंडिगो की फ्लाइट भी भरेगी उड़ान, कोलकाता एवं हैदराबाद केलिए बुकिंग शुरू।

दरभंगा से अब इंडिगो की फ्लाइट भी उड़ान भरेगी। आगामी पांच जुलाई से कोलकाता और हैदराबाद के लिए इंडिगो की हवाई सेवा उपलब्ध होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गयी है। इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार पांच जुलाई को दरभंगा से कोलकाता का किराया 3377, जबकि हैदराबाद का किराया 4005 रुपए है। बता दें कि दरभंगा से इंडिगो की हवाई सेवा पूर्व में ही शुरू करने की घोषणा की जा चुकी थी, लेकिन विभिन्न कारणों से इसकी तिथि की घोषणा अभी तक नहीं हो पायी थी। जानकार बताते हैं कि अब प्रतिस्पर्धा बढ़ने से टिकट की कीमतों में कमी आएगी। इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। अभी तक यहां से स्पाइसजेट की ही हवाई सेवा उपलब्ध है।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …