Home Featured हमारा पंचायत-कोरोना मुक्त पंचायत’ अभियान को लेकर हुई बैठक।
June 6, 2021

हमारा पंचायत-कोरोना मुक्त पंचायत’ अभियान को लेकर हुई बैठक।

‘दरभंगा: रविवार को जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में जिले के कई पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, जीविका दीदी के साथ ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज के द्वारा समीक्षा और जागरूकता को लेकर बैठक हुआ। उपस्थित सदस्यों द्वारा कोविड टीकाकरण में आ रही समस्याओं और अफवाहों को विस्तार से रखा गया, जिसे प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बसंत पंचानन द्वारा सिरे से खारिज करते हुए अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने टीकाकरण के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा बताया कि कोविड वैक्सीनेशन को और अधिक विस्तृत करने के उदेश्य से वार्ड अनुसार वेक्सिनेशन कमेटी बनाई गई है। जिसमे वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, पंच, आशा, जीविका दीदी और कम से कम दो स्थानीय शिक्षक सदस्य होंगे, जो उस वार्ड के सभी घर और परिवारों से मिलकर, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे और भ्रांतियों को भी दूर करेंगे। इसके साथ ही सभी पंचायतों में दो नोडल पदाधिकारी भी बनाये गए हैं जो सभी वार्ड समिति से नियमित समीक्षा बैठक करेंगे।

बैठक में मुखिया के साथ-साथ सभी पंचायत सचिव, लेखापाल, तकनीकी सहायक, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…