Home Featured पप्पू यादव की रिहाई केलिए जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च।
June 6, 2021

पप्पू यादव की रिहाई केलिए जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च।

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए रविवार को पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान के आवासीय कार्यालय रहमगंज से पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च लगभग छह किलोमीटर का था। पदयात्रा की अगुवाई पप्पू सरदार एवं राजेश यादव उर्फ चुनमुन यादव कर रहे थे। नेतृत्व महिला नेत्री आसमा खातून एवं पुतुन बिहारी कर रहे थे। पदयात्रा समाप्त होने के बाद डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि सेवक पप्पू यादव की गिरफ्तारी किसी आपराधिक कारण से नहीं बल्कि उनका सरकारी तौर पर अपहरण कर लिया गया है। वे लगातार गरीब-मजदूरों व छात्रों की आवाज सड़क पर उतरकर बुलंद कर रहे थे। दवा माफियाओं, प्राइवेट नर्सिंग होम माफियाओं आदि का लगातार पर्दाफाश कर रहे थे। इस पर अंकुश लगाने के लिए पप्पू यादव की गिरफ्तारी 32 साल पुराने मामले में कराई गई है। आखिर पप्पू यादव का अपराध क्या है जो उन्हें अब तक कैद में रखा गया है। वक्त आ गया है शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को तेज किया जाए ताकि पप्पू यादव की रिहाई जल्द से जल्द सुनिश्चित हो सके। छात्र नेता दीपक झा व चन्द्रकानत सिंह ने भी विचार रखे। पदयात्रा में लगभग 50 कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए शामिल थे। इनमें राधे कृष्ण बिहारी, सुदर्शन बाबा, नफीस खान, कासिफ इकबाल, मो. दिलशाद, मोनू ब्रावो, ई इरशाद खान, सद्दाम खान, डॉ. वारिस सोहरवर्दी, गुनीराम तौफीक खान, मो. सोनू खान, मिन्नतुल्लाह अंसारी, इरशाद आलम, मो. आजम नवाज, अफसर अली, अमरजीत अंबेडकर, दस्तगीर अंसारी, डॉ. वीरेंद्र पासवान, भैरव यादव आदि थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …