Home Featured वार्ड पार्षद की देखरेख मे हुआ कोविड टीकाकरण।
June 7, 2021

वार्ड पार्षद की देखरेख मे हुआ कोविड टीकाकरण।

दरभंगा: कोरोना से बचाव केलिए लोगों में जागरूकता लाने एवं उनका टीकाकरण करने केलिए टीकाकरण एक्सप्रेस की शुरुआत दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को शहर के वार्ड 37 में भी शिक्षा विभाग के भवन में टीकाकरण केंद्र बनाया गया। स्थानीय वार्ड पार्षद मो0 रियासत अली इस दौरान केंद्र पर उपस्थित रहे और टीकाकरण दल को पूरी सहायता उपलब्ध करवाते रहे। उन्होंने केंद्र पर आने वाले व्यक्तियों केलिए अपनी तरफ से शीतल पेय एवं जल आदि की व्यवस्था भी की।
उन्होने बताया कि जिस समय टीकाकरण केलिए चलंत वाहन केंद्र पर पहुंचा, उस समय शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा सड़क पर चारो ओर वाहन लगा दिया गया था, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। कई बार अनुरोध करने पर किसी प्रकार वाहनों को हटवाया गया। साथ ही केंद्र पर साफ सफाई बिल्कुल नही थी। चारो तरफ कचरा फैला था। वार्ड पार्षद द्वारा तुरंत कचरे की सफाई करवायी गयी। तत्पश्चात टीकाकरण आरम्भ हो सका। करीब सौ से अधिक लोगों ने उक्त केंद्र पर टीका लिया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …