Home Featured संग्रहालय में रखा गया खुदाई में मिला एक हजार साल पुराना शिलालेख।
June 10, 2021

संग्रहालय में रखा गया खुदाई में मिला एक हजार साल पुराना शिलालेख।

दरभंगा: महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय में करीब एक हजार वर्ष पुराना शिलालेख रखा गया है। तिरहुता लिपि में लिखे शिलालेख के मिलने से दरभंगा को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मिथिला के धरोहरों की अध्ययन के लिए शिलालेख एक अत्यंत महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हो सकता है। संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मिश्र ने कहा मधुबनी जिला के लदनियां थानांतर्गत कुमरखत गांव से मिली प्राचीन शिलालेख मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा संग्रहालय को सौंप दी गई है। कहा कि शिलालेख 25 मई को मिट्टी की खुदाई के क्रम में लदनियां थाना के कुमरखत गांव में डिहबार स्थान से मिली थी। मिलने के तुरंत बाद पदाधिकारियों के अलावा समाज के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर मिथिला के इस दुर्लभ धरोहर को नियमानुसार संग्रहालय में रखवाने के लिए आग्रह किया जाता रहा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद एवं भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव गंगा कुमार द्वारा विशेष अभिरुचि लेकर जिला पदाधिकारी, मधुबनी से लगातार संपर्क किया जाता रहा। स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीण लोगों को विश्वास में लेकर इस शिलालेख को संग्रहालय में रखवाने के लिए लगातार प्रयास जारी रहा है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …