बन्द घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाये ढाई लाख के गहने एवं 20 हजार नगद।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आरएस टैंक मुहल्ले में शनिवार की देर रात चोरी की बड़ी घटना घटी। कीर्तन भवन के समीप शैलेंद्र झा के मकान में रह रहे किराएदार कार्तिक कुमार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया और गोदरेज का ताला तोड़कर लॉकर में रखे करीब ढाई लाख रुपए के जेवर एवं बीस हजार नगद सहित घर में रखी साड़ी, जींस इत्यादि समान लेकर फरार हो गये।
किरायेदार कार्तिक कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी को लेकर 9 जून को डॉक्टर के पास ऑपरेशन कराने गए थे। ऑपरेशन के बाद वे अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल चले गए। तीन दिनों बाद 13 जून को जब वे अपने घर आए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा हुआ था। साथ ही गोदरेज का लॉकर टूटा हुआ था, जिसमे से लगभग ढाई लाख के सोने के जेवरात और बीस हजार रुपये नगद रखा था, जो गायब था। साथ ही चोर घर से कई अन्य समान भी चोरी कर ले गया। इसकी सूचना बहादुरपुर थाना को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर का छानबीन की। कार्तिक कुमार ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अपराधी को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर चोरी किए गए सामानों की बरामदगी कर ली जाएगी।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …