कोरोना से मृतक के परिजन को विधायक ने दिया चार लाख का चेक।
दरभंगा: कोरोना से मृतक बेनीपुर के महिनाम गांव निवासी राजकुमार झा की पत्नी जिवछी देवी को सोमवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने आपदा कोष से चार लाख रुपये का चेक दिया तथा मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक ने सीओ भुवनेश्वर झा को कहा कि कोरोना से मृतक की जिले से मिली सूची के आधार पर भुगतान कार्य में तेजी लाएं। सीओ ने बताया कि कोरोना से 13 मृतकों की सूची जिले से मिली है। पीड़ित परिवारों को शीघ्र भुगतान किया जाएगा। इसके पूर्व विधायक प्रो. चौधरी ने बेलौन गांव पहुंचकर तालाब में डूबने से मृतक अमन कुमार की माता किरण देवी को चार लाख का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक दिया।
कटहलबाड़ी के वृद्ध की लाश लक्ष्मी सागर तालाब में मिली, परिजनों में कोहराम।
दरभंगा: कटहलबाड़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध रामचंद्र राम की लाश बुधवार शाम लक्ष्मी सागर तालाब…