Home Featured जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
June 14, 2021

जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: लगातार जलजमाव से परेशान सिहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा पुरानी बाजार के ग्रामीणों ने पुल नहीं तो रोड नहीं का नारा लगाते हुए जलजमाव स्थल पर नारेबाजी की। वे सड़क निर्माण के साथ ही पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे। हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए ग्रामीण सोमवार की सुबह पुरानी बाजार स्थित जर्जर पुलिया के पास हुए जलजमाव स्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया जर्जर होने के कारण प्रताप चौक से पश्चिम स्थित फकीर टोला, नोनिया टोला एवं पासी टोला के घर-घर में बारिश का पानी जमा हो जाता है। इस आस पास स्थित दो डबरे का पानी इसी पुलिया से बाहर निकलता है। सड़क निर्माण के क्रम में इसे बंद किया जा रहा है जिससे जलजमाव की स्थिति और भयावह हो जाएगी। स्थानीय विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने इस सड़क के निर्माण की अनुशंसा की थी। ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी की सूझबूझ की कमी के कारण जर्जर पुलिया की जगह नई पुलिया की व्यवस्था नहीं की जा रही है। सड़क निर्माण के क्रम में जर्जर पुलिया को बंद करने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। विभाग के खिलाफ गुस्सा प्रकट करने लगे। वार्ड सदस्य मो नसीम, जगमोहन महतो, मो. जाहिद, शंभू महतो, निराले साह, विजय चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया पुलिया निर्माण के संबंध में आवेदन बीडीओ राजीव रंजन कुमार एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री को भी भेजा जा रहा है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …