Home Featured डीएमसीएच में कोरोना के दो और मरीजों की हुई मौत।
June 14, 2021

डीएमसीएच में कोरोना के दो और मरीजों की हुई मौत।

दरभंगा: जिले में कोरोना से दो और मौत होने की जानकारी सोमवार को मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान डीएमसीएच के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में जिले के दो और लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में हायाघाट थाना क्षेत्र के अलावा बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी शामिल हैं। अभी तक जिले में दर्जनों मरीज कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मार्च के आखिर में मरीजों के मरने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना की दूसरी लहर भले ही सुस्त पड़ गयी हो, बावजूद इसके जिले में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 25 नए मरीजों की पहचान की गई।
डीएमसीएच में रोजाना आरटीपीसीआर जांच कराने काफी संख्या में लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने सोमवार को 18 कोरोना संदिग्ध मरीजों का आरटीपीसीआर जांच सैंपल लिया जिसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा गया। वहीं शनिवार को 35 लोगों का डीएमसीएच आइसोलेशन मे कोविड-19 के लिए आरटीपीसीआर जांच सैंपल लिया गया था, जिसमें दो पॉजिटिव आए। इनमें एक महिला भी शामिल है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…