पौने दो लाख की लागत से बन रहा निर्माणाधीन यात्री शेड हुआ धरासायी, गुणवत्ता पर उठे सवाल।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड के ख़िरमा बाजार में सड़क किनारे यात्रियों के ठहरने के लिए परिवहन विभाग की ओर से बनाये जा रहे शेड मंगलवार की शाम को अचानक धराशाही हो गया। इस बीच लोगो में अफरातफरी मच गई और वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ उमर पड़ी। हालांकि किस्मत अच्छी थी कि जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त निर्माणाधीन शेड के आस पास कोई नहीं था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि दरभंगा जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 B पर पथरा ख़िरमा के समीप पौने दो लाख की लागत से यात्री शेड का निर्माण हो रहा था। निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही मंगलवार को तालाब के किनारे बन रहे यात्री शेड धराशाही होकर गिर पड़ा। जिसके बाद अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …