Home Featured पौने दो लाख की लागत से बन रहा निर्माणाधीन यात्री शेड हुआ धरासायी, गुणवत्ता पर उठे सवाल।
June 16, 2021

पौने दो लाख की लागत से बन रहा निर्माणाधीन यात्री शेड हुआ धरासायी, गुणवत्ता पर उठे सवाल।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड के ख़िरमा बाजार में सड़क किनारे यात्रियों के ठहरने के लिए परिवहन विभाग की ओर से बनाये जा रहे शेड मंगलवार की शाम को अचानक धराशाही हो गया। इस बीच लोगो में अफरातफरी मच गई और वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ उमर पड़ी। हालांकि किस्मत अच्छी थी कि जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त निर्माणाधीन शेड के आस पास कोई नहीं था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि दरभंगा जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 B पर पथरा ख़िरमा के समीप पौने दो लाख की लागत से यात्री शेड का निर्माण हो रहा था। निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही मंगलवार को तालाब के किनारे बन रहे यात्री शेड धराशाही होकर गिर पड़ा। जिसके बाद अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…