Home Featured दरभंगा पुलिस द्वारा लगातार जारी है वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कट रहा चालान।
June 19, 2021

दरभंगा पुलिस द्वारा लगातार जारी है वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कट रहा चालान।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: अगर आप अपने घर से दोपहिया वाहन से निकलते हैं तो हेलमेट अवश्य पहनें। साथ ही ऑनरबुक, इन्श्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट व ड्राइविंग लाइसेंस जैसे तमाम कागजात भी लेकर निकलें। अन्यथा पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़े जाने पर आप पर ट्रैफिक नियमों के तहत जुर्माना तो लगेगा ही, साथ ही मास्क ना लगाने पर कोरोना गाइडलाइन्स के तहत भी जुर्माना देना होगा।

बता दें कि इन दिनों दरभंगा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को लहेरियासराय के लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान हुआ। जहां से गुजरने वाले तमाम वाहनों को रोककर वाहन संबंधित तमाम कागजात मांगा जा रहा था और उसकी जांच पड़ताल भी की जा रही थी। ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी से संबंधित तमाम कागजात की जांच की जा रही थी। कागजात नहीं होने, हेलमेट नहीं पहनने व मास्क नहीं पहनने जैसे मामलों में कई लोगों पर जुर्माना भी किया गया। इस दौरान कई बाईक चालक पुलिसकर्मियों से बहस भी करते दिखे। सीआईटी की महिला पुलिस बल की उपस्थिति में बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही लड़कियों को भी रोका गया, जिसपर कई लड़कियां भी पुलिसकर्मियों से बहस करती दिखी।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…