Home Featured कोरोना काल में नही चालू हो सका ऑक्सीजन प्लांट, पुनः निरीक्षण कर विधायक ने दिया चालू करने का निर्देश।
June 21, 2021

कोरोना काल में नही चालू हो सका ऑक्सीजन प्लांट, पुनः निरीक्षण कर विधायक ने दिया चालू करने का निर्देश।

दरभंगा: जिले के बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण सोमवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया तथा प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. जितेंद्र नारायण को कई आवश्यक निर्देश दिया। विधायक ने अस्पताल में लग रहे ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का निरीक्षण किया। चल रहे कार्य में तेजी लाने तथा एक सप्ताह के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट को हर हाल में चालू करने की कडी हिदायत दी। उन्होंने रोगी वार्ड में लगे रहे ऑक्सीजन पाइप कार्य का भी निरीक्षण किया। इसमें और तेजी लाने को विधायक ने कहा। सभी बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन 5 दिनों के अंदर लगाने को कहा। अस्पताल में आरटीपीसीआर की जांच टूनेट मशीन से सुचारू ढंग से हो रही है या नहीं, इसकी जांच स्वयं आरटीपीसीआर जांच करा कर देखा। अस्पताल का गंदा पानी का बहाव नाला जाम होने के कारण प्रभावित होने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की और प्रभारी उपाधीक्षक को नाला की सफाई शीघ्र करवाने का आदेश दिया। विधायक ने उपाधीक्षक से कहा कि शिकायत मिली है कि कुछ चिकित्सक अस्पताल से नदारद रहते हैं। यह ठीक बात नहीं है। अपने कार्यशैली में बदलाव लावें अन्यथा इसकी खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हैं। निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल के लिए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। जेनरेशन प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस प्लांट के लगने से बाहर से ऑक्सीजन लाने की समस्या दूर हो जाएगी। जेनरेशन प्लांट स्वयं ऑक्सीजन जनरेट कर मरीज को ऑक्सीजन देगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह, सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…