Home Featured योग दिवस की पूर्व संध्या पर सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से दिया संदेश।
June 21, 2021

योग दिवस की पूर्व संध्या पर सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से दिया संदेश।

दरभंगा: संगीत की स्वर लहरियों के साथ योगासन करने से जीवन में आनंद और स्वास्थ्य का लक्ष्य सहज ही प्राप्त किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को कोरोना के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मोड में ‘आइए संगीत के साथ ऐतिहासिक धरोहर के अहाते में योग करें कार्यक्रम का आयोजन कर सृष्टि फाउंडेशन ने यह संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले कोरोना काल में काल कवलित हुए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके बाद अक्षत मिश्रा और आयुषी मिश्रा द्वारा कवि कोकिल विद्यापति रचित गोसाउनि गीत ‘जय जय भैरवि… की मनोहर युगल गायिकी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संगत कलाकार के रूप में हारमोनियम पर संजीत कुमार ने और तबला पर कार्तिक झा ने साथ दिया। इसके बाद ओडिसी नृत्य के माध्यम से योग पर आधारित ऊं सूर्याय नम: पर आयुषि मिश्रा, रिचा कुमारी, श्वेता चौधरी, सुबोध दास, रूबी गुप्ता, अंकिता झा, पल्लवी झा, सत्यम झा एवं निशा सिंह ने नयनाभिराम नृत्य के माध्यम से योग के विभिन्न आसनों को रेखांकित किया। संस्थापक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि वे इस कार्यक्रम को दरभंगा की अद्वितीय ऐतिहासिक धरोहर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के लक्ष्मीविलास पैलेस के अहाते में आयोजित करना चाहते थे। लेकिन खराब मौसम और वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए वहां इस कार्यक्रम का आयोजन करना संभव नहीं हो पाया। इसलिए उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फाउंडेशन के सभागार की सजावट इस ऐतिहासिक धरोहर के साथ किया। कार्यक्रम में मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के वरिष्ठ संरक्षक प्रवीण कुमार झा, डीआरएम, समस्तीपुर के आप्त सचिव रवीन्द्र किशोर झा, योग गुरु चंद्रमोहन चौधरी, विजय पांडे, राजेश तिवारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। योग गुरु चंद्रमोहन चौधरी ने खासकर छोटे-छोटे बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए आंतरिक ऊर्जा को बढ़ाने वाले योग के विभिन्न आसनों को विस्तार से समझाया। मौके पर अनिल मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, जयप्रकाश पाठक आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …