Home Featured पर्यावरण संरक्षण ही डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि: मणि कान्त झा।
June 23, 2021

पर्यावरण संरक्षण ही डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि: मणि कान्त झा।

दरभंगा: बुधवार को सतिघाट स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में उनके तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।हमारे देश के प्रधानमंत्री ने धारा 370 और 35A को हटाकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर दिया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रखंड मुख्यालय स्थित श्मसान घाट परिसर में लंबी आयु वाले छायादार बड़ का पेड़ लगाया गया एवं इस पेड़ का पालक स्वयं मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा बने।

मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत यह अभियान 23 जून से छह जुलाई श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जयंती तक सभी मतदान केंद्रों पर चलाया जाएगा। मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता हमारा संकल्प होना चाहिए।श्री झा ने सभी कार्यकर्ताओं को 23 जून से 6 जुलाई डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से जयंती तक पर्यावरण संरक्षण के रूप में विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाकर डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री संजय कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनिल पासवान, सत्येंद्र कुमार चौधरी, शक्तिकेन्द्र प्रमुख रबिन्द्र कुमार सिंह, जयमंगल ठाकुर, कारी राम, रामोतार चौपाल, गंगा पासवान, नागेश्वर प्रसाद सिंह, सुखदेव कमती, केदार सदा, अमर सिंह, बैद्यनाथ सिंह, सुमित चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …