Home Featured सीएम कॉलेज द्वारा कबीरदर्शन और समकालीन समाज विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन।
June 23, 2021

सीएम कॉलेज द्वारा कबीरदर्शन और समकालीन समाज विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन।

दरभंगा: कबीरदर्शन मानवतावादी चिंतन का अभिन्न हिस्सा है। लोकभाषा में हकीकत युक्त मानवीय मूल्यों से सराबोर कबीरदर्शन हमारे समाज का आईना है। उन्होंने 15वीं सदी में लोकभाषा को स्थापित किया था।

उक्त बातें मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने सी.एम. कॉलेज, दरभंगा के तत्वावधान में कबीर जयंती की पूर्व संध्या पर

कबीर-दर्शन और समकालीन समाज विषयक राष्ट्रीय वेबीनार का उद्घाटन करते हुए कही। अध्यक्षीय संबोधन प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.चंद्रभानु प्रसाद सिंह, विशिष्ट वक्ता के रूप में महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय, राजस्थान के हिंदी प्राध्यापक अशोक कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक डॉ. हरीश दास रहे।

इसके अलावे सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के शांति एवं संघर्ष अध्ययन विभाग के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार अहिरवार, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला की हिंदी प्राध्यापिका डॉ. प्रीति सिंह, जाकिर हुसैन कॉलेज, दिल्ली की हिंदी प्राध्यापिका डॉ. राजकुमारी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश के हिंदी प्राध्यापक तथा सी.एम. कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र डॉ. प्रवीण कुमार, मारवाड़ी महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सिंह, प्रसिद्ध चिंतक डॉ. उमेश राय सहित वेबीनार में 7 राज्यों के 140 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…