ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही की लापरवाही से वीआईपी रोड में लगा जाम!
दरभंगा: ट्रैफिक के एक सिपाही की लापरवाही से बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे वीआईपी रोड पर दोनार और अललपट्टी चौक पर करीब आधे घंटे तक भीषण जाम लग गया। जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। स्थानीय लोगों की मदद से जाम छुड़ाया जा सका। हुआ यूं कि नो एंट्री रहने के बावजूद एक ट्रक दोनार चौक होकर गुजर रहा था। ट्रक को जब्त करने के लिए ट्रैफिक का एक जवान उसपर सवार हो गया। आगे बढ़ने पर उसने चालक को ट्रक को वापस दोनार चौक की ओर मोड़ने को कहा। जगह कम रहने के बावजूद चालक ट्रक को वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा। इसी बीच दोनों तरफ से काफी संख्या में वाहनों के आने से ट्रक बीच सड़क पर आड़े-तिरछे खड़ा हो गया। बीच सड़क पर ट्रक के खड़े ही जाने से वहां भीषण जाम लग गया। काफी देर तक जवान ट्रक के अंदर बैठकर मुंह चुराता रहा। लोगों के विरोध करने के बाद वह नीचे उतरा। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को वापस दोनार चौक की ओर ले जाया से सका। काफी देर तक जाम में फंसे लोग सवाल कर रहे थे कि ट्रक को वापस दोनार ले जाने के बजाय बेंता ओपी ले जाया जा सकता है। ऐसा करने से वीआईपी रोड पर बिना गतिरोध के यातायात ठप नहीं होता।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …