शोरूम के सामने लगी बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के सिंहवाड़ा बाजार में अतरबेल भरवाड़ा पथ किनारे स्थित बजाज बाइक शोरूम के बाहर सड़क किनारे लगी बाइक की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सोमवार को हुई चोरी की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति कतार में लगी एक बाइक पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। कुछ देर तक बाइक पर बैठने के बाद वह व्यक्ति ग्लैमर बाइक के पास जाकर उसे पीछे कर सीधा करता है और हेलमेट पहनकर बाइक लेकर कटासा की ओर निकल जाता है। इस संबंध में बाइक का मालिक निस्ता पंचायत के उप मुखिया प्रदीप कुमार के पुत्र रविकांत ठाकुर ने थाने में लिखित शिकायत दी है।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…