Home Featured कोवैक्सिन के दूसरे डोज के लिए जिले में बनाये गए 52 टीकाकरण केन्द्र।
July 13, 2021

कोवैक्सिन के दूसरे डोज के लिए जिले में बनाये गए 52 टीकाकरण केन्द्र।

दरभंगा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखण्ड के 45 एवं दरभंगा शहरी क्षेत्र के 7 कुल 52  टीकाकरण केंद्रों पर 14 जुलाई को कोवैक्सिन का दूसरा डोज ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।

जिन लोगों ने कोवैक्सिन का पहला डोज ले लिया है और उनकी 28 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है, उन्हें कल इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सिन का दूसरा डोज ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।  टीकाकरण केंद्रों की सूची निम्नलिखित हैं :-

अलीनगर प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अलीनगर में, बहादुरपुर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय, सिनुआर गोपाल, मध्य विद्यालय अंदामा एवं बिहार सरकार भवन बरहत्ता में, बहेड़ी प्रखण्ड के सी.एच.सी., बहेड़ी एवं मध्य विद्यालय,बिहरौना में, बेनीपुर प्रखंड के 10+2 जयनंदन स्कूल बहेरा, मध्य विद्यालय नवादा, मध्य विद्यालय मुर्तजापुर तरौनी, मध्य विद्यालय संझुर, बेनीपुर एस डी एच, बिरौल प्रखंड के नर्सिंग स्कूल बिरौल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखराम आरबीएसके बी, मध्य विद्यालय हंशी, मध्य विद्यालय मिर्जापुर।

गौड़ाबौराम प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर प्रखंड के न्यू बीआरसी घनश्यामपुर, हनुमाननगर प्रखंड के मध्य विद्यालय नरसारा, हायाघाट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिगामा, जाले प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाले, एएनएम स्कूल जाले, मध्य विद्यालय सौन्दय नवादा आरबीएसके ए, मध्य विद्यालय अहियारी गोट, मनीगाछी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सभागार, केवटी प्रखंड के समुदायिक भवन बरही, प्राथमिक विद्यालय केवटी रनवे, पंचायत भवन बड़ीऔल, बीएमपी बरिओल, मध्य विद्यालय पैगंबरपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान सतीघाट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतीघाट, किरतपुर प्रखंड के कोविड हेल्थ सेंटर न्यू बिल्डिंग, तारडीह प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारडीह, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सो नदियामी, सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय भालपटी, पंचायत भवन शिशो पश्चिमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, सिंहवाड़ा प्रखंड के पंचायत भवन भरवारा, मध्य विद्यालय असौथा, मध्य विद्यालय सिरौली, मध्य विद्यालय सिमरी, प्लस टू चौधरी केदारनाथ हाई स्कूल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुर

वहीं शहरी क्षेत्र में एम.सी.एच., महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल (09 बजे पूर्वाह्न से 09 बजे अपराह्न तक), डी.एम.सी.एच., टाउन हॉल, पुलिस लाइन हॉस्पिटल, एम.एल.एकेडमी, मुकुन्दी चौधरी स्कूल में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया हैं।

उक्त टीकाकरण केन्द्रों पर जिन लोगों ने कोवैक्सिन का पहला डोज ले लिया है और उनकी 28 दिन की अवधि पार कर चुकी है, उन्हीं लोगों को ऑन द स्पॉट कोवैक्सिन का दूसरा डोज दिया जाएगा। जिन लोगों को कोवैक्सिन का दूसरा डोज लेना है वे इन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…