Home Featured मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
July 13, 2021

मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। जिला संयोजक उत्सव पराशर ने कहा कि परिषद के राज्यव्यापी अभियान ‘मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत सीएम साइंस कॉलेज के आइंस्टीन छात्रावास में पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में पर्यावरण की उपयोगिता और भी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में ऑक्सीजन का सबसे महत्वपूर्ण जरिया पेड़ लगाना है।

ये न सिर्फ हमें फल, फूल और छाया देते हैं बल्कि जीवनोपयोगी ऑक्सीजन भी देते हैं। कोविड महामारी ने दुनियाभर में कई विकट चुनौतियां पैदा की हैं। ऐसे में हम सभी आम जनों का कर्तव्य बनता है कि हम सभी पर्यावरण के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए अपने आसपास पेड़ अवश्य लगाएं।परिषद के कार्यकर्ता अनुपम आनंद ने कहा कि पेड़ों के कटने से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसकी वजह से जैव विविधता की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। दुर्लभ जीव- जंतु विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके हैं। लिहाजा पर्यावरण को सहेजने के लिए वृक्षों को बचाना होगा। कार्यक्रम में छात्रावास प्रीफेक्ट नवनीत कुमार, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, अमित कुमार, आनंद मोहन पूर्वे, रमाकांत पूर्वे एवं अन्य थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …