आरपीएफ ने दरभंगा, सकरी एवं मधुबनी में छापा मारकर टिकट दलाली के आरोप में 5 को किया गिरफ्तार।
दरभंगा: आरपीएफ के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने दरभंगा, सकरी और मधुबनी में छापेमारी कर व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग करते हुए रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वाले पांच टिकट दलालों को गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान लालपुर गांव के सुमन सौरभ, मधुबनी के अंधराठाडी थाना क्षेत्र के सिजौल के राजहंस कुमार चौधरी, राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी के रंजीत कुमार, गौसनगर रामपट्टी के इरफान अंसारी, राजनगर के ही महिनाथपुर के दीपक कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया। ये लोग व्यक्तिगत यूजर आईडी से टिकट काटने का अवैध काम करते थे। इन लोगों का साइबर कैफे एवं ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक हैं।
छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, प्रधान आरक्षी आरएन पांडेय, अमित किशोर आदि शामिल थे।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…